Shiksha Mahayag
Welfare And Educational Society

shiksha mahayag

OUR LOCATION
OUR CONTACT

Speech Competition Subject and Rules 12th Shiksha Mahayag Dec 2025

बारहवां शिक्षा महायज्ञ दिसंबर 2025

शिक्षा महायज्ञ भाषण प्रतियोगिताः- भाषण प्रतियोगिता मात्र एक ही ग्रुप में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रतिभागी के लिए महत्तम 5-6 मिनट समय निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रतिभागी से आग्रह है की आप भाषण की तैयारी करते समय समय की पाबंदी का विशेष ख्याल रखें और उसी के अनुरूप अपने भाषण की तैयारी करें। प्रतिभागियों को रटा रटाया हुआ भाषण प्रस्तुत करने से बचना चाहिए, अगर रटा हुआ भाषण भी हो तो उसकी प्रस्तुति इस प्रकार से हो की मूल्यांकन कर रहे जजों को ऐसा लगे जैसे भाषण रटा हुआ नही है, इससे प्रतिभागियों को अत्यधिक अंक प्राप्त हो सकेंगें।प्रतिभागियों को भाषण की कॉपी मंच पर ले जाने की छूट होगी लेकिन यदि अधिक अंक चाहिए तो प्रतिभागियों को इस सुविधा से बचना चाहिए।

भाषण प्रतियोगिता का विषय

• पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता

• युवा शक्ति, देश की शक्ति

• स्वस्थ जीवनशैली का महत्व

• कला और संस्कृति का योगदान

• कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शक्ति

• जीवन में अनुशासन का महत्व

• मोबाइल की लत: लाभ या हानि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top