Shiksha Mahayag
Welfare And Educational Society

shiksha mahayag

OUR LOCATION
OUR CONTACT

SPEECH COMPETITION 2024

शिक्षा महायज्ञ भाषण प्रतियोगिताः- भाषण प्रतियोगिता मात्र एक ही ग्रुप में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रतिभागी के लिए महत्तम 5-6 मिनट समय निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रतिभागी से आग्रह है की आप भाषण की तैयारी करते समय समय की पाबंदी का विशेष ख्याल रखें और उसी के अनुरूप अपने भाषण की तैयारी करें। प्रतिभागियों को रटा रटाया हुआ भाषण प्रस्तुत करने से बचना चाहिए, अगर रटा हुआ भाषण भी हो तो उसकी प्रस्तुति इस प्रकार से हो की मूल्यांकन कर रहे जजों को ऐसा लगे जैसे भाषण रटा हुआ नही है, इससे प्रतिभागियों को अत्यधिक अंक प्राप्त हो सकेंगें।प्रतिभागियों को भाषण की कॉपी मंच पर ले जाने की छूट होगी लेकिन यदि अधिक अंक चाहिए तो प्रतिभागियों को इस सुविधा से बचना चाहिए।

शिक्षा महायज्ञ 2024भाषण से संबंधित विषय/थीम:-

  1. सामान्यतः ऐसा देखा जाता है की शहरों में धार्मिक त्योहारों के अवसर पर अगर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाती है तो वह धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप होती है।सनातन संस्कृति को प्रमोट करती हुई प्रतीत होती है।जबकि ग्रामीण इलाकों में धर्म के नाम पर रात को आयोजित होनेवाले कार्यक्रम अश्लीलता को प्रमोट करती हुई प्रतीत होती है।आप इसे कैसे देखते हैं।एक सार्वजनिक चंदे के जरिए सामाजिक स्तर पर आयोजित किसी भी कार्यक्रम का स्वरूप क्या अश्लील होनी चाहिए? क्या यह एक सभ्य एवं नारियों को देवी के रूप में पूजा करने वाली समाज के लिए उचित है? हमारी सनातन संस्कृति एवं धर्म का मजाक न बने,समाज के अबोध बच्चों में उनकी या उनके माता पिता के इच्छा के विरुद्ध खुलेआम तौर पर अश्लीलता ना परोसी जाए इसके लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगे? जिस समाज में आधी भागीदारी महिलाओं की है,आज महिला ही समाज की बागडोर संभालने की ओर तेजी से अग्रसर है।उन महिलाओं को पुरुष प्रधान इस समाज में सार्वजनिक रूप से, खुलेआम तौर पर बच्चों के अबोधापन,गरीबों का मजाक एवं महिलाओं के सम्मान की धज्जियां उड़ाते हुए आयोजित हो रही अश्लील कार्यक्रम पर लगाम हेतु क्या एक्शन लेना उचित रहेगा?
  2. “अध्यात्म की ओर लौटें! सनातन संस्कृति का सम्मान करें। ब्राह्मणवाद,पाखंडवाद,अंधविश्वास,जातपात,छुआछूत एवं धार्मिक धंधेबाज सनातन संस्कृति के सबसे बड़े दुश्मन हैं,इनका परित्याग करें। इस थीम पर अपनी विचार प्रकट करें।
  3. स्वामी विवेकानंद,ज्योतिबा फुले,सावित्रीबाई फुले, डा.भीम राम अंबेडकर,APJ अब्दुल कलाम आजाद महात्मा गांधी के कार्यों की वर्णन करें।
  4. नोट:- अगर आपको अधिक अंक अर्जित करने हैं तो प्रथम या द्वितीय टॉपिक का चयन करें।तीसरा टॉपिक रटी रटाई चीज है,जो अधिकांशतः लोग पहले से सुने हुए हैं।विशेष कर प्रथम टॉपिक जो की आपके खुद की सोच से संबंधित है,उस पर हम आपकी मूल्यांकन को अधिक ध्यान देंगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top