संगीत प्रतियोगिता
संगीत प्रतियोगिता में आप भोजपुरी मगही,हिंदी,देशभक्ति,सामाजिक,धार्मिक, इत्यादि सॉन्ग का भी चयन कर सकते हैं बर्शते की गाना इस शैक्षणिक मंच के अनुरूप हो।आप गाना का चुनाव करते हुए इस बात का ध्यान रखें की जो गाना आप चुन रहे हैं उस गाना पर म्यूजिकल टीम पूरी तरह से बजा सकते हैं या नहीं।आधुनिक रैंप वाले सॉन्ग का चुनाव नहीं करें।आप से आग्रह है की आप साइड म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं करें,मंच पर बैठे म्यूजिकल टीम का ही इस्तेमाल करें।इस प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने के लिए संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट www.shikshamahayag.in पर जाकर आवेदन शुल्क मात्र 20रुपए के साथ हमें आवेदन करें। मंच को पूरी तरह से आधुनिक साजों समान से लैस करने हेतु संस्था बहुत ज्यादा धन खर्च करती है।आपसे आग्रह है की संगीत की आप अच्छी से तैयारी करें और हमारे इंस्ट्रुमेंटल टीम का भरपूर इस्तेमाल करें।मंचीय कार्यक्रम 10,11,12 जनवरी को निर्धारित है,आपको आपके कार्यक्रम की सूचना साइट के माध्यम से दी जाएगी।तमाम त्वरित अपडेट के लिए शिक्षा महायज्ञ सोसाइटी(NGO) व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर लें।