Shiksha Mahayag
Welfare And Educational Society

shiksha mahayag

OUR LOCATION
OUR CONTACT

Slow cycle race Rules 12th Shiksha mahayag Dec 2025

Slow Cycle Race मात्र दो ग्रुप में होगा एक ग्रुप लड़कों का होगा तथा दूसरा ग्रुप लड़कियों का होगा। प्रतिभागी इस बात का ध्यान रखें, यहां कोई जूनियर सीनियर का अलग ग्रुप नहीं होगी।

क्या साईकिल साथ लेकर आना होगा:- हां साइकिल प्रतिभागी स्वतः लेकर आयेंगे तथा आपकी साइकिल की रखरखाव की उत्तरदायित्व भी आपकी खुद की होगी।संस्था किसी भी आपके व्यक्तिगत त्रुटि के लिए जिम्मेवार नहीं होगी।

प्रतिभागी किस डॉकमेंट्स के साथ आएं :- प्रतिभागी संस्था के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथ , संस्था का एडमिट कार्ड एवं ओरिजिनल आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं।

साइकिल :- आप अपने इच्छानुसार किसी भी प्रकार के साइकिल का चुनाव कर सकते हैं।प्रतिभागी रेस के दौरान ब्रेक उपयोग नहीं कर सकेंगें ।

कौन विजेता होगा:- जो प्रतिभागी रेस के समस्त नियमों को अनुशरण करते हुए सबसे पीछे फिनिशिंग लाइन को टच करेंगें वहीं प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का विजेता होंगें।

इस प्रतियोगिता का आयोजन कब होगा:- इस प्रतियोगिता का आयोजन 07जनवरी 2025(मंगलवार) के दिन होगा।

प्रतियोगिता का टाइम में बदलाव किया गया है इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचन्दडीह में होगा।

शिक्षा महायज्ञ जैसे कार्यक्रमों में स्लो साइकिल रेस (Slow Cycle Race) बहुत लोकप्रिय खेल गतिविधि होती है। इसमें तेज़ चलाना नहीं, बल्कि सबसे धीरे और संतुलित होकर साइकिल चलाना मुख्य उद्देश्य होता है।नियम सामान्यतः इस प्रकार होते हैं:

1. सीधी लेन (Track) दी जाती है- प्रत्येक प्रतिभागी के लिए लगभग 30-50 फीट लंबी और 2-3 फीट चौड़ी लेन बनाई जाती है।

2. स्टार्ट और फिनिश लाइन – सबको एक साथ स्टार्ट लाइन पर खड़ा किया जाता है, और लक्ष्य फिनिश लाइन तक पहुँचना होता है।

3. सबसे धीमा विजेता – जो प्रतिभागी सबसे अंत में, लेकिन बिना गिरे हुए फिनिश लाइन पार करता है, वही विजेता होता है।

4. पैर ज़मीन पर नहीं रखना – यदि प्रतिभागी ने साइकिल चलाते समय पैर ज़मीन पर रखा तो वह बाहर हो जाएगा।5. लाइन से बाहर नहीं जाना – साइकिल लेन की सीमा से बाहर गई तो प्रतिभागी अयोग्य माना जाएगा।

6. बिना रुके चलाना है – साइकिल को पूरी तरह से रोकना (standstill balance) अधिकतम 5 सेकंड तक ही मान्य होता है, उससे ज़्यादा देर रोकने पर अयोग्यता।

7. धक्का देना या बाधा डालना मना है – किसी अन्य प्रतिभागी की साइकिल को छूना या बाधा डालना निषिद्ध है।

8. निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम होगा – किसी विवाद की स्थिति में निर्णायक का फैसला मान्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top