Slow Cycle Race मात्र दो ग्रुप में होगा एक ग्रुप लड़कों का होगा तथा दूसरा ग्रुप लड़कियों का होगा। प्रतिभागी इस बात का ध्यान रखें, यहां कोई जूनियर सीनियर का अलग ग्रुप नहीं होगी।
क्या साईकिल साथ लेकर आना होगा:- हां साइकिल प्रतिभागी स्वतः लेकर आयेंगे तथा आपकी साइकिल की रखरखाव की उत्तरदायित्व भी आपकी खुद की होगी।संस्था किसी भी आपके व्यक्तिगत त्रुटि के लिए जिम्मेवार नहीं होगी।
प्रतिभागी किस डॉकमेंट्स के साथ आएं :- प्रतिभागी संस्था के किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथ , संस्था का एडमिट कार्ड एवं ओरिजिनल आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं।
साइकिल :- आप अपने इच्छानुसार किसी भी प्रकार के साइकिल का चुनाव कर सकते हैं।प्रतिभागी रेस के दौरान ब्रेक उपयोग नहीं कर सकेंगें ।
कौन विजेता होगा:- जो प्रतिभागी रेस के समस्त नियमों को अनुशरण करते हुए सबसे पीछे फिनिशिंग लाइन को टच करेंगें वहीं प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का विजेता होंगें।
इस प्रतियोगिता का आयोजन कब होगा:- इस प्रतियोगिता का आयोजन 07जनवरी 2025(मंगलवार) के दिन होगा।