गोला फेंक,भाला फेंक
यह प्रतियगिता मात्र एक ही ग्रुप में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग अलग आयोजित किया जाएगा।इसका आयोजन 08 जनवरी 2024 को शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचंदडीह में 12:00AM से प्रारंभ होगी।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट www.shikshamahayag.in पर जाकर 20 रू आवेदन शुल्क के साथ संस्था को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हों तो संस्था द्वारा आयोजित किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा न बनें।सावधानी से अपने रिस्क पर खेलें,संस्था प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखती है, किसी भी संभावित गंभीर चोट एवं अन्य दुर्घटना के लिए संस्था जिम्मेवार नहीं होगी।