रिकॉर्डिंग डांस
रिकॉर्डिंग डांस में भोजपुरी,हरियाणवी सॉन्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित है,आप रिकॉर्डिंग डांस हेतू इस भाषा का कोई भी सॉन्ग चाहे भक्ति,देशभक्ति,इत्यादि कुछ भी हो तो उसका चुनाव डांस के लिए नहीं करें।अगर इस भाषा के गाना का चुनाव करना चाह रहे हैं तो प्रतियोगिता परीक्षा के दिन अपने गाना को संस्था के अधिकारियों से दिखाकर उसकी परमिशन ग्रांट करवा लें।शिक्षा महायज्ञ एक शैक्षणिक मंच है,आप शैक्षणिक मंच के अनुरूप ही गानों का चुनाव करें अगर मंच के अनुरूप नहीं रहा तो बीच मंच से आपके गानों को रोका जा सकता है।आप से विनम्र आग्रह है की आप कला प्रदर्शन करने वाले डांस स्टेप एवं गाना का चुनाव करें,अंग प्रदर्शन करने वाले रिकॉर्डिंग स्टेप और गानों का इस्तेमाल न करें।प्रतिभागी गण ध्यान दें आप इस कार्यक्रम के लिए अधिकांशतः ग्रुप डांस की प्राथमिकता दें, यदि आप चाहे तो व्यक्तिगत भी आ सकते हैं,इसके लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।आपको इस कार्यकर्म के लिए अधिकतम 6 मिनट का समय निर्धारित की गई है।समय को विशेष ध्यान रखें।मंचीय कार्यक्रम का समय 10,11,12 जनवरी को निर्धारित है,आपके कार्यक्रम की सूचना आपको साइट,शिक्षा महायज्ञ(NGO) व्हाट्सएप चैनल या अन्य माध्यम से मिलेगी आप संस्था के ऑनलाइन माध्यमों से जुड़े रहने की कृपा करें।