रंगोली प्रतियोगिता
रंगोली प्रतियोगिता मात्र एक ग्रुप में लड़कों एवं लड़कियों के लिए एक साथ करवाया जायेगा।इस प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी अपने टीम के अंतर्गत अधिकतम 5 सहयोगी मेंबर्स के साथ पार्टिसिपेट कर सकते हैं।इसका आयोजन 3 जनवरी 2025 को शिक्षा महायज्ञ 2025 के उद्घाटन समारोह के दिन शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचंदडीह में किया जायेगा।इस प्रतियोगिता के लिए समस्त रंग साजो समान आपको स्वतः लेकर आना होगा। रंगोली प्रतियोगिता 03 जनवरी 2025 को लगभग 9:00AM से प्रारंभ होगी।रंगोली के लिए लगभग 30 मिनट का समय आपको दिया जायेगा। इसका मूल्यांकन उसी समय उद्घाटन में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि करेंगे। प्राइज का वितरण भी उसी समय मंच के माध्यम से आए हुए अतिथियों के माध्यम से किया जाएग
आयोजन स्थल :- शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचन्दडीह
आयोजन दिनांक :- 3 Jan 2025 (9:00AM)
कौन भाग ले सकता है :- कोई भी महिला/पुरुष
आप हमें इस प्रतियोगिता के लिए संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट www.shikshamahayag.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।