गणित दौड़ प्रतियोगिता मात्र दो ग्रुप में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग अलग आयोजित किया जाएगा।सीनियर ग्रुप में कक्षा (8,9,10) तथा जूनियर ग्रुप में कक्षा(5,6,7) के प्रतिभागी भाग ले सकेंगें। इस प्रतियोगिता का आयोजन 6जनवरी2025 को शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचंदडीह में किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट www.shikshamahayag.in पर जाकर संस्था को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपने एडमिट कार्ड,पहचान पत्र, पेन के साथ परीक्षा के दौरान पेपर रखने हेतु एक नई कॉपी/परीक्षा देनेवाला पैड लेकर आएं।लिखा या रफ किया हुआ कॉपी मान्य नहीं होगा। गणित दौड़ में बेसिक मैथ से 15-20 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रश्न पत्र के साथ उतर देने के लिए एक OMR SHEET भी दिया जाएगा,OMR SHEET को ध्यान से भरें क्योंकि रिजल्ट हेतु आपका OMR SHEET डिजटली मशीन से स्कैन किया जाएगा।