Shiksha Mahayag
Welfare And Educational Society

shiksha mahayag

OUR LOCATION
OUR CONTACT

HIGH JUMP RULES 2025

HIGH JUMP(ऊंची कूद) यह प्रतियोगिता मात्र तीन ग्रुप में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग अलग करवाई जायेगी। सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 एवं उससे ऊपर (9,10,11,12) के प्रतिभागी भाग लेंगेंं।वही मध्यम ग्रुप में कक्षा (5,6,7,8) एवं जूनियर ग्रुप में कक्षा (1,2,3,4)विद्यार्थियों के लिए होगा। प्रत्येक ग्रुप के प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता का हिस्सा होने के लिए प्रतियोगिता शुल्क के रूप 5 रुपए जमा करवाना होगा।संस्था के किसी भी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने हेतु संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट www.shikshamahayag.in जाकर ऑनलाइन आवेदन करें

BOYS

सीनियर ग्रुप के लड़कों को 4’5″फीट (4फीट 5इंच)की ऊंचाई कूदना होगा वहीं मध्यम ग्रुप के लड़कों को न्यूनतम 4’0″ फीट की ऊंचाई कूदना होगा तथा जूनियर ग्रुप के लड़कों को न्यूनतम 3’5″फीट की ऊंचाई कूदना होगा।

GIRLS

सीनियर ग्रुप के लड़कियों को न्यूनतम 3’5″फीट वहीं मध्यम ग्रुप की लड़कियों के लिए निर्धारित न्यूतम ऊंचाई 3’0″फीट की सीमा होगी एवं जूनियर ग्रुप लड़की के लिए न्यूनतम ऊंचाई सीमा 2’5″फीट निर्धारित की गई है।

इस न्यूनतम सीमा को क्रॉस न करने वाले प्रतिभागी प्रथम राउंड में ही प्रतियोगिता से बाहर चले जायेंगे।फाइनल रिजल्ट हेतू अधिकतम तीन राउंड ही ऊंची कूद करवाई जाएगी जो कि प्रतिभागियों के अंक टैली होने के उपरांत करवाई जाएगी।

ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन 6जनवरी2025 (सोमवार) को शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचंदडीह में 11:00 AM से प्रारंभ होगी।आप से आग्रह है की आप निर्धारित समय से पहले ही स्टेडियम पहुंचकर संस्था को रिपोर्ट करें।प्रतियोगिता के आयोजन के समय अगर आप अनुपस्थित रहते हैं तो बाद में प्रतियोगिता से संबंधित आपके किसी भी दावेदारी के लिए संस्था जिम्मेवार नहीं होगी।संस्था द्वार आयोजित किसी भी खेल प्रतियोगिता को अत्यंत सावधानी से खेलें,अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं,सांस,हृदय,मिर्गी या मस्तिष्क इत्यादि बीमारियों से पीड़ित हैं तो संस्था द्वारा आयोजित किसी भी खेल प्रतियोगिता का हिस्सा न बनें। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपने अभिभावक या शिक्षक के नेतृत्व में ही आयें।संस्था के पास सिर्फ और सिर्फ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहती है,इसलिए आप सावधानी से खेलें,खेल के दौरान होने वाले किसी भी दुर्घटना के लिए आप स्वयं जिमेदार होंगें,संस्था किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेवार नहीं होगी।अगर आप उपरोक्त शर्तों से सहमत हैं तभी प्रतियोगिता का हिस्सा बनें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top