ऊंची कूद(high jump)
यह प्रतियोगिता मात्र दो ग्रुप में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग अलग करवाई जायेगी। सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 एवं उससे ऊपर के प्रतिभागी भाग लेंगेंं।वही जूनियर ग्रुप कक्षा 9 से नीचे के विद्यार्थियों के लिए होगा। जूनियर तथा सीनियर दोनों ग्रुप को इस प्रतियोगिता का हिस्सा होने के लिए प्रतियोगिता शुल्क 10 रुपए जमा करवाना होगा।किसी भी प्रकार के प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए आप संस्था के ऑफिशियल साइट www.shikshamahayag.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीनियर ग्रुप के लड़कों को कमसे कम 4फीट की ऊंचाई कूदना होगा वहीं जूनियर ग्रुप के लड़कों को कमसे 3.5 फीट की ऊंचाई कूदना होगा।सीनियर ग्रुप के लड़कियों को कमसे कम 3फीट वहीं जूनियर ग्रुप की लड़कियों के लिए निर्धारित न्यूतम ऊंचाई की सीमा 2.5 फीट होगी।इस न्यूनतम सीमा को क्रॉस न करने वाले प्रतिभागी प्रथम राउंड में ही प्रतियोगिता से बाहर चले जायेंगे।ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन 8जनवरी2024 को शिक्षा महायज्ञ स्टेडियम देवचंदडीह में 11:00 AM से प्रारंभ होगी।आप से आग्रह है की आप निर्धारित समय से पहले ही स्टेडियम पहुंचकर संस्था को रिपोर्ट करें।प्रतियोगिता के आयोजन के समय अगर आप अनुपस्थित रहते हैं तो बाद में प्रतियोगिता से संबंधित आपके किसी भी दावेदारी के लिए संस्था जिम्मेवार नहीं होगी।संस्था द्वार आयोजित किसी भी खेल प्रतियोगिता को अत्यंत सावधानी से खेलें,अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं,सांस,हृदय,मिर्गी या मस्तिष्क इत्यादि बीमारियों से पीड़ित हैं तो संस्था द्वारा आयोजित किसी भी खेल प्रतियोगिता का हिस्सा न बनें। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपने अभिभावक या शिक्षक के नेतृत्व में ही आयें।संस्था के पास सिर्फ और सिर्फ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहती है,इसलिए आप सावधानी से खेलें,खेल के दौरान होने वाले किसी भी दुर्घटना के लिए आप स्वयं जिमेदार होंगें,संस्था किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेवार नहीं होगी।अगर आप उपरोक्त शर्तों से सहमत हैं तभी प्रतियोगिता का हिस्सा बनें।