लड़कियों का कब्बडी यह मात्र एक ही ग्रुप में आयोजित किया जाएगा।टोटल ग्यारह प्लेयर्स का एक टीम बनाना है जिसमें से जिसमें सात खिलाड़ी प्लेइंग सेवन में शामिल होगा और चार खिलाड़ी अतिरिक्त रहेंगे। प्लेइंग 7में शामिल होने वाले किसी भी प्लेयर्स का वजन 50 kg से अधिक नहीं होना चाहिए। गर्ल्स खिलाड़ियों का अधिकतम वजन सीमा 50kg निर्धारित किया गया है।प्रत्येक खेल प्रारंभ होने से पहले खिलाड़ियों का वजन करवाई जाएगी, अगर वजन सीमा से आपका वजन अधिक हुआ तो खिलाड़ी प्लेइंग सात से बाहर हो जायेंगे। टीम बनाते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें।आप से आग्रह है की आप निर्धारित दिनांक 3 जनवरी 2025 से प्रतिदिन 9:00 AM से कबड्डी के लिए ग्राउंड में उपस्थित हो जाएं।जिस दिन आपका कबड्डी रहेगा उसके एक दिन पहले ही आपके कैप्टन या टीम मालिक या शिक्षक को संस्था के द्वारा सूचित किया जायेगा। समय से पहले ही स्टेडियम पहुंचकर संस्था को रिपोर्ट करें।प्रतियोगिता के आयोजन के समय अगर आप अनुपस्थित रहते हैं तो बाद में प्रतियोगिता से संबंधित आपके किसी भी दावेदारी के लिए संस्था जिम्मेवार नहीं होगी।संस्था द्वार आयोजित किसी भी खेल प्रतियोगिता को अत्यंत सावधानी से खेलें,अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं,सांस,हृदय,मिर्गी या मस्तिष्क इत्यादि बीमारियों से पीड़ित हैं तो संस्था द्वारा आयोजित किसी भी खेल प्रतियोगिता का हिस्सा न बनें। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे अपने अभिभावक या शिक्षक के नेतृत्व में ही आयें।संस्था के पास सिर्फ और सिर्फ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहती है,इसलिए आप सावधानी से खेलें,खेल के दौरान होने वाले किसी भी दुर्घटना के लिए आप स्वयं जिमेदार होंगें,संस्था किसी भी तरह से इसके लिए जिम्मेवार नहीं होगी।अगर आप उपरोक्त शर्तों से सहमत हैं तभी प्रतियोगिता का हिस्सा बने।