चित्रकला एवं निबंध
चित्रकला मात्र दो ग्रुप में आयोजित किया जाएगा। यह लड़कों एवं लड़कियों दोनों के लिए साथ साथ आयोजित की जायेगी।इस प्रतियोगिता का आयोजन 7जनवरी2024(रविवार) को दो शिफ्ट में किसान उच्च विद्यालय देवचंदडीह में होंगी।प्रथम शिफ्ट (कक्षा 7,8,9,10 एवं उससे ऊपर) रिपोर्टिंग टाइम 8:30AM द्वितीय शिफ्ट (कक्षा1,2,3,4,5,6) रिपोर्टिंग टाइम 11:00AM । आपकी यह परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 1घंटे चित्रकला एवं 1घंटे निबंध के लिए समय निर्धारित रहेगी। आप पहले चित्रकला की परीक्षा देंगें या निबंध की इसे चुनने की स्वतंत्रता आपको दी जाएगी। आप चाहे तो पहले भी कॉपी जमा कर सकेंगें।चित्रकला के लिए चित्रकला शीट संस्था के तरफ से उपलब्ध करवाए जायेंगे।निबंध के लिए कॉपी भी संस्था उपलब्ध करवाएगी। निबंध के लिए आपको टॉपिक एवं चित्रकला के लिए थीम संस्था के द्वारा निर्धारित किया जाएगा,इसकी जानकारी एग्जाम हॉल में इंट्री के बाद दिए जायेंगे।
Nandai