Shiksha Mahayag
Welfare And Educational Society

shiksha mahayag

OUR LOCATION
OUR CONTACT

COMPETITIVE EXAM RULES 2025

प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सभी कक्षा के लिए अलग अलग किया जाएगा।परीक्षा प्रथम कक्षा से लेकर दशम कक्षा तक अलग अलग होगी,जबकि 10 के ऊपर के विद्यार्थियों के लिए एक ग्रुप होंगी।टोटल 11 ग्रुप में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

आयोजन स्थल:- परीक्षा का आयोजन 1.किसान उच्च विद्यालय देवचंदडीह 2.जगलाल इंटरनेशनल स्कूल डुमरिया 3. दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीगंज

आयोजन तिथि :-05 जनवरी 2025(रविवार)

प्रथम शिफ्ट(कक्षा 1,2,3,4,5 और 6)रिपोर्टिंग टाइम 9:00AM तथा द्वितीय शिफ्ट (कक्षा 7,8,9,10एवं उसके ऊपर) रिपोर्टिंग टाइम 11:45AM होंगी।परीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी।निगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। आंसर करने हेतु OMR SHEET दी जाएगी।OMR SHEET की जांच ऑनलाइन स्कैनिंग मशीन के जरिए किया जाता है,इसलिए आप काफी सावधानी पूर्वक OMR SHEET को भरें, अगर OMR SHEET भरने में गलती करेंगें तो आपका रिजल्ट पेंडिंग हो जायेगा,संस्था के द्वारा पेंडिंग रिजल्ट को निरस्त कर मानते हुए रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

पाठ्यक्रम(syllabus)

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का संग्रह प्रत्येक कक्षा के अधिकांशतः प्रश्न अपनी पाठयपुस्तक से रहेगी। कुछ प्रश्न आपके मानसिक योग्यता संबंधित, करेंट अफेयर्स,सामान्य ज्ञान भी रहेंगे।आपके कक्षा से संबंधित जो प्रश्न पूछे जायेंगे वह बिहार सरकार के SCERT एवं भारत सरकार के NCERT के पाठयपुस्तक से रहेगी।परीक्षा का माध्यम Bilingual अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों होगा।

उत्तर कुंजी(Answer key)

परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र का कॉपी आपको साथ ले जाने की अनुमति होंगी तथा आपके प्रश्न पत्र के प्रत्येक सेट का आंसर कुंजी ग्राउंड के दीवारों पर चिपकाई हुई मिलेगी। आपको 15 मिनट के अंदर अपनी अंसर का मिलान कर लेना है।आंसर शीट ऑनलाइन साइट एवं शिक्षा महायज्ञ सोसाइटी(NGO) व्हाट्स ऐप चैनल पर भी अपलोड कर दिए जायेंगे।अगर आंसर या प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि समझ में आती है तो हमें व्हाट्सएप no.9852856392 या संस्था के साइट के माध्यम से संबंधित प्रश्न के पूरी डिटेल्स के साथ उसी दिन शाम 7:00PM तक इनफॉर्म करें।आपकी कंप्लेन की जांच कर लिया जाएगा।8:00PM से हम उत्तर पत्रकों का मूल्यांकन अपने आंसर कुंजी को सही मानते हुए प्रारंभ करेंगें उसके बाद किसी भी प्रकार की प्रश्न या आंसर कुंजी से संबंधित कोई शिकायत नहीं सुनी जाएगी।

प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट कहां देखें:-

08 जनवरी 2025 को परीक्षा की रिजल्ट संस्था के ऑफिशियल साइट www.shikshamahayag.in पर रिजल्ट सेक्शन में अपलोड कर दी जाएगी।आप रोल no. एवं जन्मतिथि की जानकारी देकर अपनी रिजल्ट देख सकेंगें।

रिजल्ट से असंतुष्टि पर क्या करें:-

 अगर आप संस्था द्वारा जारी की गई अपने रिजल्ट से असंतुष्ठ हैं और अपने OMR SHEET की कॉपी चाहते हैं तो हमें संस्था के वेबसाइट पर जाकर चैलेंज करें।चैलेंज करने हेतु आपको चैलेंज शुल्क के तौर पर 20 रुपए जमा करवाना होगा।अगर आपकी दावेदारी सही पाई जाती है तो ली गई चैलेंज शुल्क वापस कर दी जाएगी और रिजल्ट प्रकाशन में हुई त्रुटि की जांच की जाएगी।सभी चीजें ऑनलाइन है तो उससे भी कभी कभी त्रुटि हो सकती है।अगर संस्था के वजह से किसी भी प्रकार की त्रुटि होंगी तो संस्था उसे स्वीकारते हुए आपको हर संभव सहायता पहुंचाएगी।प्रतिभागियों आप हमें सेवा का मौका दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top