मुख्य उद्देश्य(Main Objective)
शिक्षा महायज्ञ वेलफेयर एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी आपका हार्दिक अभिनंदन करती है, तथा अपने शिक्षा महायक्ष के ग्यारहवें संस्करण के सफल आयोजन के लिए आपसे आशिर्वाद एवं सहयोग की प्रबल कामना करती है। संस्था आपको स्पष्ठतः यह बता देना चाहती है कि संस्था शिक्षा महायज्ञ करवाकर आपके बच्चों को न तो कोई बहुत बड़ा एथिलीट, कलाकार या ना ही कोई – महान् हस्ती बना देगी। ना ही बहुत बड़ी राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेगी। परंतु संस्था यह जानती हैं कि सभी बच्चों में कुछ न कुछ विशेष गुन मौजुद होते है, कुछ किताबी ज्ञान कुछ चित्रकला, कुछ खेलकुद संगीत, डान्स, अभिनय, कॉमेडी, भाषण इत्यादी में अच्छा होते है। हम अभिभावक किताबी ज्ञान के अलावे उस विशेष ज्ञान को तथा वैसे बच्चों को कद्र नही करते या उन्हें पहचान ही नहीं पाते।संस्था इन्ही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्रीय छात्र छात्राओं के अंदर छुपी हुई उस प्रतिभा की पहचान करने तथा लोगों के सामने उसे प्रकट करने के लिए उन बच्चो का एक मंच की भाँती कार्य करती है। संस्था चाहती हैं की पढ़ाई के साथ साथ उस विषेश ज्ञान में भी अच्छा करने के लिए उन्हे हर संभव मदद तथा प्रोत्साहीत किया जायें जिससे वे उस विशेष ज्ञान के जरीये एक खास व्यक्ति के रूप में उभर सकें। संस्था वर्तमान में बजट की समस्या के कारण मंच देने के अलावा कोई विशेष सहायता नही कर पा रही है। लेकीन भविष्य में संस्था ऐसी कर पायेगी इसी आशा के साथ उसके सदस्य प्रयत्नशील हैं। आप क्षेत्रीय विद्यार्थीयों को, इस महान महायज्ञ से जुड़ने के लिए मोटीवेट कर हमारी समर्थन करें। धार्मीक ग्रंथ वेद, पुराण में भी ज्ञान यज्ञ को सर्वश्रेष्ठ बताया गया हैं। शिक्षा महायज्ञ भी ज्ञान यज्ञ का ही एक प्रवर्तित आधुनिक रूप है। आप अपनें बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी इस महायज्ञ को समर्थन देकर अपने क्षेत्र की संपुर्ण विकास में अपनी योगदान दे और पुण्य के भागी बनें।धन्यवाद!