मेंहदी कला
मेंहदी कला प्रतियोगिता मात्र एक ग्रुप में आयोजित किया जाएगा।यह लड़के एवं लड़कियां दोनों के लिए है। इस प्रतियोगिता का आयोजन किसान उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा के दिन 7जनवरी2024 को 2:00PM बजे के बाद किया जाएगा।आपको मेंहदी का पाउच स्वतः लाना होगा,संस्था मेहंदी पाउच की व्यवस्था नहीं करेगी।